- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के हरोली उपमंडल के खड्ड स्थित फुटबॉल अकादमी में बाबा भृतहरि क्लब द्वारा करवाए गए फुटबॉल टूर्नामेंट (football tournament) में विदेशी खिलाड़ियों (Foreign Players) की टीम ने भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। चंडीगढ़ में रहकर वहां खेल की बारीकियां सीखने वाले विदेशी खिलाड़ियों की टीम इस अकादमी में प्रतिवर्ष खेलने के लिए पहुंचती है। इस विदेशी टीम में कीनिया, साउथ सूडान, साऊथ अफ्रीका, भूटान और अफगानिस्तान सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल है। टूर्नामेंट में केवल हिमाचली (Himachali) और विदेशी ही नहीं अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी अपनी टीम के साथ अकादमी में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
प्रतियोगिता के आयोजक पंकज दत्ता ने बताया कि इनमें चंडीगढ़ से लेकर केरल तक विभिन्न राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया हैं। वहीं, टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों को विशेष रुप से बुलाया जाता है और साल में एक बार यह विदेशी खिलाड़ी यहां आकर स्थानीय और अन्य राज्यों की टीमों के साथ खेलकर खेल की बारीकियां सांझा करते हैं। विदेशी खिलाड़ियों की इस टीम के आने से स्थानीय युवाओं को हमेशा फायदा मिला है। वहीं, चंडीगढ़ में अपना फुटबॉल क्लब चला रहे विदेशी खिलाड़ियों की टीम के कोच संदीप का कहना है कि प्रतिवर्ष हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आते हैं। जबकि विदेशी खिलाड़ी का कहना है उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां का माहौल खेल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहां के खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति खासा क्रेज है और खेल के प्रति उनकी मेहनत भी अद्वितीय है।
- Advertisement -