-
Advertisement

ये गोरा तो आधार कार्ड लेकर ही मानेगा “भाई जान” , Video देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में एक अंग्रेज, सलमान खान (Salman Khan )के गाने पर मस्त दिखाई दे रहा है। फिर क्या था,वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अंग्रेज कार ड्राइव (Foriegn Origin) कर रहा है, कार के अंदर सलमान का गाना, तेरी चुनरिया दिल ले गई-गा रहा है। खास बात यह है कि वह इतना झूम रहा है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। एक जगह गाने का ऐसा मोड़ आता है कि वह साउंड कम कर देता है और जोर से चिल्लाता है तेरी चुनरिया, यह वीडियो का अहम हिस्सा है। वाक्य में गोरा भाईजान पर लट्टू नजर आ रहा है।
यह सल्लू का फैन हो गया
वायरल वीडियो (Viral Video) पर यूजर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह गोरा आधार कार्ड लेकर ही मानेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, यह सल्लू का फैन हो गया है।
-पंकज शर्मा