- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर कोलीबेहड़ के पास वन विभाग ( Forest Department) की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे देवदार के 10 स्लीपरों के साथ एक तस्कर को पकड़ा है जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए तस्कर को विभाग की टीम ने पुलिस( Police) के हवाले कर दिया है।
पाहनाला क्षेत्र में वन विभाग गार्ड बलविंद्र कौर व डिकेश कुमार ने गत रात गश्त के दौरान वैन में ले जाई जा रही अवैध लकड़ी को पकड़ा है साथ ही एक तस्कर( smuggler) को भी पकड़ा जबकि वैन चला रहा उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़े गए तस्कर की पहचाल कुंज लाल के रूप में हुी है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पुलिस को बुलाकर तस्कर को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने वैन व लकड़ी को जब्त कर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही फरार तस्कर की तलाश भी शुरू कर दी है। वन विभाग के वीओ भूपेंद्र पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहाकि पाहनाला क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग व पुलिस के मिलकर कार्रवाई की है। वैन से लकड़ी के 10 स्लीपर बरामद किए है। उन्होंने कहाकि वन विभाग लगातार वन तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।
- Advertisement -