-
Advertisement
हिमाचल: दो वन माफिया खैर के मोच्छे सहित धरे, आरोपियों ने जड़ से उखाड़ दिए 7 पेड़
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में वन माफिया सक्रिय हो गए हैं। नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते चलेट चौक पर वन विभाग (Forest Department) ने रविवारको अवैध रूप से तस्करी करके ले जाए जा रहे 21 खैर के मोच्छे बरामद किए हैं। विभाग ने एक ट्राला सहित दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल कीए जबकि दो आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की वन विभाग की टीम ने चलेट में रविवार सुबह साढ़े पांच बजे नाका लगा रखा था। तभी गगरेट (Gagret) की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप ट्राला आया, जिसे उन्होंने जैसे ही रोका तो उसमें सवार दो युवक भाग खड़े हुए, जबकि अन्य दो युवकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जब ट्राले की जांच की तो एक तिरपाल के नीचे ढककर 21 मोच्छे खैर की लकड़ी (Khair Wood) के पाए गए, जिन्हें तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा था। जब विभाग ने इनके कागजात मांगे तो आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर मामला पुलिस के सपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः वैन के अंदर लेकर जा रहे थे लकड़ी, वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया
वन विभाग एवं पुलिस टीम के आईओ बृज भूषण ने आरोपियों से पूछताछ और छानबीन करने पर पाया गया कि उपरोक्त खैर पेड नगंल जरियाला बीट के जंगल (सरकारी) खन टिला नामक स्थान से पांच हरे खैर पेड़ व दो सूखे खैर के पेड़ जड़ से उखाड़े है। उपरोक्त नुकसान को मध्य नजर रखते हुए वन विभाग ने ट्राला चालक ललित जसवाल गांव बड़ोह व साहिल गांव नगनोली तह घनारी जिला ऊना के इलावा दो अन्य आरोपियों जो कि गोंदपुर बनेहड़ा के बताए जा रहे हैं के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। वन विभाग के बीओ पूर्ण राम ने बताया कि उन्होंने चारों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। उधर, चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एवं छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…