- Advertisement -
पांवटा साहिब। वन विभाग (Forest Department) की टीम ने खारा के जंगल में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया की कमर तोड़ दी। विभागीय टीम ने जंगल में दबिश देते हुए करीब 4 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की। हालांकि इस दौरान शराब माफिया फरार हो गए, लेकिन इस दौरान विभाग ने चलती 9 भट्ठियां तबाह कर दीं। साथ ही भट्ठियां के उपर रखे 35 ड्रम और उसमें मौजूद हजारों लीटर कच्ची लाहण को बहा दिया। इस दौरान मौके पर शराब की नदी सी बहने लगी।
जानकारी के मुताबिक आईएफएस (IFS) प्रोबेशनर संगीता महला के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को देर शाम तक अंजाम दिया। विभाग ने दो टीमें बना कर कारवाई की। जंगल को दोनों तरफ से घेरकर माफिया के अड्डे पर टीमें पहुंची, लेकिन माफिया को शायद भनक लग गई थी। वह पहले ही फरार हो चुके थे। पांवटा साहिब वन विभाग (Forest Department) के डीएफओ (DFO) कुनाल अंग्रीष ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
- Advertisement -