- Advertisement -
पांवटा साहिब। वन मंडल पांवटा साहिब के तहत भंगानी रेंज में वन विभाग ने अवैध लकड़ियों की बड़ी खेप पकड़ी है। विभाग ने लकड़ियों की यह खेप देर रात पकड़ी। नदी में बहती पकड़ी गई इस लकड़ी को दो ट्रैक्टरों में लादा जा रहा था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रैक्टरों को लकड़ी सहित अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार विभाग ने दो ट्रैक्टरों से लगभग 4 क्यूबिक मीटर चीड़ की लकड़ी बरामद की है। इसके अलावा कुछ सोखता भी बरामद हुआ। पकड़ी गई लकड़ी की कुल कीमत लगभग 78 हजार आंकी गई है। वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को सीज़ कर एक ट्रैक्टर के चालक इकराम पुत्र इकबाल निवासी ग्राम पंचायत भगानी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की। जबकि दूसरे ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
बताया जा रहा है कि यह लकड़ी बरसाती मौसम में नदी में बहकर आई थी और इन लकड़ियों को किसी आरा मशीन पर बेचे जाने की योजना थी। विभाग ने दोनों ट्रैक्टर सीज कर दिए हैं। भंगानी रेंज ऑफिसर तरसेम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लकड़ियों की तस्करी और वनों की सुरक्षा को लेकर विभाग मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
- Advertisement -