- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला के टॉलैंड में वन विभाग का अधिकारी एचआरटीसी बस (#HRTC_Bus) की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार के तौर पर हुई है। पवन कुमार डीएफओ ऑफिस सोलन में अतिरिक्त सहायक अरण्यपाल के पद पर कार्यरत थे। यह घटना बीती शाम की है। पवन कुमार सरकारी काम से सुबह आठ बजे सोलन से गाड़ी (एचपी 01 ए-7344) में वन विभाग मुख्यालय टॉलैंड शिमला (Tolland, Shimla) आए थे। उनके साथ बीओ प्यारे लाल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करवाने के बाद वह शाम को हिमलैंड होटल स्थित लीलाधर शॉप की सीढ़ियों के पास पहुंचे तो टॉलैंड की तरफ से एचआरटीसी बस (एचपी 63-6774) आई और पवन कुमार को टक्कर मार कर दी। बस की टक्कर से वह घायल हो गए। उनको तुरंत उपचार के लिए आइजीएमसी शिमला ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान पवन कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में एचआरटीसी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
चंबा जिला (Chamba District) के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत मोरठू के जंगल में एक युवक का शव मिला है। शव (Dead body) मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव कंकाल बन चुका था तथा एक पेड़ के नीचे पड़ा था। इसी पेड़ की डाली पर फंदे की रस्सी लटकी हुई थी। युवक की चप्पल तथा तोलिया भी घटनास्थल पर मिला है। नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम मौके पर पहुंच गई। छानबीन करने के बाद पता चला कि मोरठू क्षेत्र का 22 वर्षीय युवक पिछले 15 अगस्त से घर से बिना बताए निकला था। इससे पहले भी वो अक्सर कुछ दिनों तक घर से जाकर लौट आता है। वहीं उसने इस दौरान कोई फोन भी नहीं किया। परिजनों को भी यही लगा कि वो कुछ दिन बाद लौट आएगा। बीती शाम जब ग्रामीणों ने एक क्षत-विक्षत शव को जंगल में देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पोस्टमार्टम करवा मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक की मौत के मामले की जांच में देर रात तक जुटी रही तथा ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए गए।
- Advertisement -