- Advertisement -
शिमला। वन विभाग चौपाल ने दोगला नाला के पास 430 लीटर सिडार वुड आयल बरामद किया। वन विभाग की तरफ से इस संबंध में पुलिस में भी मामला दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार पुरषोतम ठाकुर आज जब अपनी सरैण बीट की पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान जब स्टाफ के साथ वह दोगदा नाला के पास पहुंचे तो उन्हें सिडार वुड आयल की गंध आने लगी। इस पर वह उस स्थान की तरफ बढ़े, जिधर से यह गंध आ रही थी। इस पर वे वहां दोगदा नाला में किरपा राम की दुकान से उन्हें 430 लीटर सिडार वुड आयल मिला। इस पर उन्होंने तुरंत यह तेल अपने कब्जे में लिया और पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 379 और इंडियर फारेस्ट एक्ट की धारा 32ए 33 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस की टीम आरोपी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -