-
Advertisement
चंबा में वन-राजस्व विभाग की टीम पर पत्थरों-डंडों सहित टूट पड़े दो भाई
चंबा। जिला के वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम (Forest Department and Revenue Department team) हमला करने की खबर है। बताया जा रहा है कि वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पर दो व्यक्तियों ने हमला कर दिया। इस दौरान पूरी टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई। उधर पुलिस (Police) ने चंबा के तहत आने वाले कंठाई गांव के केवल और महाजन चंद (Kewal and Mahajan Chand) पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उन पर यह केस सरकार ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने पर दर्ज किया है। अदालत के आदेश पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम भालका बीट (Bhalaka beet) में पेड़ का ततीमा काट रही थी। जैसे टीम ने एक मार्क किए हुए पेड़ का ततीमा काटा तो इसी बीच ये दोनों आरोपी जो आपस में भाई-भाई हैं, वहां पर आ धमके। इन दोनों ने अपने हाथ में डंडे, दरात और पत्थर पकड़ रखे थे। आनन-फानन में ही इन दोनों भाइयों ने वनपाल ओम प्रकाश पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसी बीच दूसरे आरोपी ने वनपाल ओमप्रकाश के सिर पर डंडे से वार कर दिया।
ये भी पढ़ेः शिमला से लापता नाबालिग हरियाणा में मिली, पुलिस कर रही पूछताछ
इस घटनाक्रम में ओमप्रकाश (Omprakash) के हाथ पर चोट आ गई। आरोपी यहीं नहीं थमे और उन्होंने दोनों विभागों की टीमों को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं वन विभाग की टीम ने बताया कि पहली मार्च (March) को कोलका पंचायत आग लगने के कारण तीन लोगों के मकान जल गए थे। इसके बाद प्रभावित परिवार ने इमारती लकड़ी के लिए वन विभाग में आवेदन किया था। वहीं इमारती लकड़ी के लिए समस्त अधिकार भालका बीट के अंतर्गत आते हैं। मगर जो दो पेड़ टीम की ओर से मार्क किए जा रहे थे, इन पर दोनों भाई अपना हक जता रहे थे। उनका तर्क था कि ये पेड़ उनकी मलकीती जमीन पर हैं। इसी विनाह पर तहसलीदार व सदर थाना चंबा को इनकी इनकी निशानदेही के लिए लिखा गया था। इसी के चलते 15 जुलाई 2022 को राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कानूनगो ने निशानदेही भी करवाई थी। तत्पश्चात कोलका गांव के कमल किशोर के आवेदन पर वन रक्षक प्रभारी भालका बीट व वनपाल छबारू की ओर से रिपोर्ट की गई जिसको कि मंजूरी भी मिल गई। बाद में वनपाल छबारू ने पांच सितंबर को भालका में देवदार के एक सूखे हुए पेड़ को मार्क कर दिया। इस पर एक आरोपी ने मुकदमा दायर कर दिया। इस पर मार्क किए गए पेड़ की निशानदेही और इससे जुड़ी जानकारी को अदालत में पेश करने के आदेश दिए गए थे। इसी के लिए उक्त टीमें वहां पर पहुंची हुई थीं। वहीं इस संबंध में डीएफओ अमित शर्मा (DFO Amit Sharma) ने कहा कि इस संबंध में एसपी चंबा को शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अजय कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग की टीम का मेडिकल चेकअप भी करवाया जा रहा है।