-
Advertisement
Chamba में अवैध कटान का मामला, देवदार के 48 स्लीपर बरामद
चंबा। वन प्रभाग की चरोड़ी पंचायत के साथ लगते वन क्षेत्र में हुए अवैध कटान का वायरल हो रहा वीडियो (Video) आखिर गलत पाया गया। हालांकि वीडियो का सच जानने गई वन विभाग (Forest Department) की टीम ने अवैध कटान का एक मामला पकड़ा है। 48 स्लीपर बरामद कर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ निशांत मंढोतरा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग ने पूरे मामले मामले की जांच के लिए रेंज अफसर मसरूंड जगजीत चावला के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजा था। इस दौरान वन निगम के सहायक प्रबंधक समेत स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: School में कैसे शुरू हो पढ़ाई, शिक्षा निदेशालय ने बनाया प्रस्ताव-सरकार को भेजा
जांच में पाया गया कि निगम ने विभागीय प्रक्रिया के तहत इस वन क्षेत्र से 92 सूखे हुए पेड़ काट कर गिराए थे। इसके बाद इनके स्लीपर तैयार किए गए। इसके बाद बर्फवारी तथा फिर लॉकडाउन के चलते इन पेड़ों से निकले स्लीपर वहीं पड़े थे। कटे हुए स्लीपरों पर वन विभाग के हैम्बर के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं। जबकि अवैध कटान के नाम पर वायरल वीडियो में दिख रही लकड़ी स्लीपर निकालने के बाद का बेकार बचा हिस्सा था। हालांकि इस जांच के दौरान देवदार के दो पेड़ों के ठूंठ मिले तथा खोजने के दौरान इसके छिपाए गए 48 स्लीपर भी कुछ दूर बरामद हुए हैं। डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने बताया कि वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है, जबकि पुलिस में जल्द ही दो देवदार के दरख़्त अवैध रूप से काटने का मामला दर्ज करवाया जाएगा।