- Advertisement -
सोलन। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी मात्र लोगों को ठगने का काम करती है। आज सोलन जिले के कंडाघाट के सयरीघाट में वन विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त कमरों की नींव रखने के बाद उन्होंने कहा की सोलन से बीजेपी के विधायक रहे डॉ. राजीव बिंदल ने अपने कार्यकाल में लोगों को केवल सब्जबाग दिखाए और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सोलन सहित पूरे हिमाचल का विकास कांग्रेस की देन है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में काम करने वाली वीरभद्र सरकार को दोबारा जिताएं। इस मौके पर सोलन के विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी उपस्थित रहे। दोनों मंत्रियों ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और समस्याओं का जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
- Advertisement -