-
Advertisement
वन संपदा की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह ना करने वालों को सरकार देगी तोहफा
कांगड़ा। चंबा जिला के साहो (Saaho in Chamba)क्षेत्र के कीड़ी में वन माफिया के हमले में घायल रेंज ऑफिसर (Range officer) का हालचाल जानने के बाद वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania)ने स्पष्ट किया है कि माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमले में घायल रेंज ऑफिसर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में उपचाराधीन है। कीड़ी में वन माफिया के हमले में घायल रेंज ऑफिसर को गहरी चोटें आई हैं,जिसके चलते ही उन्हें टांडा (Tanda )लाया गया है।
ये भी पढ़ेः Chamba: वन विभाग की टीम पर हमला, BO गंभीर घायल- करना पड़ा हवाई फायर
पठानिया ने ये भी कहा है कि सरकार घायल बहादुर अधिकारी का बेहतर इलाज करवाएगी। संवेदनशील इलाकों में फील्ड ड्यूटी करने वाले कर्मियों को हथियार दिए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि वन संपदा की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह ना करने वाले कर्मचारियों को सरकार सम्मानित भी करेगी। याद रहे कि चंबा के साहो में वन माफिया ने लकड़ी छिपा कर रखी थी, इस संबंध में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। उसी हमले में घायल (Injured) हुए रेंज ऑफिसर का हालचाल जानने पठानिया टांडा पहुंचे थे।