-
Advertisement
Forest minister बोले, वन संपदा के लंबित आपराधिक मामलों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई
सुंदरनगर। वन मंत्री (Forest minister) राकेश पठानिया ने कहा है कि वन संपदा (Forest wealth) के लंबित आपराधिक मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं। यह बात उन्होंने सुंदरनगर दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वह नाचन और सुंदरनगर में डीपीएफ वन में अवैध कटान पर मिली शिकायत पर अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करेंगे। राकेश पठानिया ने कहा कि नाचन और सुंदरनगर में डीपीएफ वन में अवैध कटान (Illegal cutting) की उन्हें शिकायत मिली है।
यह भी पढ़ें: नाचन में संदेह के घेरे में देवदार के पेड़ों का कटान, आखिर आरा मशीन पर क्यों छोड़ी लकड़ी
उन्होंने कहा कि सोमवार को डीपीएफ वन व वन संपदा के आपराधिक मामलों को लेकर वन और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि सुंदरनगर के उमरी डीपीएफ वन में खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। मामला विजिलेंस के अधिकारी देख रहे हैं। वहीं नाचन के जासन वन में अवैध कटान के साथ नाचन में सूसंण-च्वाला पंच्योग में डीपीएफ वन में अवैध कटान किया गया है। इसी तरह उमरी वन से मार्च माह में अवैध रूप से खैर के कई पेड़ काटे गए हैं। जासन सहित सूसंण-च्वाला पंच्योग में डीपीएफ वन में भी पेड़ काट लिए गए हैं। इनमें वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता बताई जा रही है। मगर इस मामले कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..