-
Advertisement
नियुक्ति पत्रों पर कर दिए जाली हस्ताक्षर, पुलिस के पास पहुंचा मामला
Himachal Secretariat: शिमला। फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने के अकसर कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन यहां तो नियुक्ति पत्रों पर ही जाली हस्ताक्षर कर डाले। मामला इसलिए बड़ा है क्योंकि प्रदेश सचिवालय (State Secretariat) का है। सरकार की नाक के नीचे सचिवालय में जाली हस्ताक्षर कर नियुक्ति पत्र देने का एक मामला सामने आया है। हालांकि मामला शिमला पुलिस के पास पहुंच चुका है और पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय के उपसचिव की ओर से छोटा शिमला पुलिस थाने (Chhota Shimla Police Station) में दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि पारस पुत्र स्वर्गीय चंद्र मोहन ने चपरासी पद और अजय पुत्र कश्मीर सिंह निवासी पालमपुर ने क्लर्क पद पर नौकरी हासिल करने के लिए जाली हस्ताक्षर करके नियुक्ति पत्र पेश किए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय में जब चपरासी और क्लर्क के पदों पर हुई भर्ती की जांच की जा रही थी और उनका रिकार्ड तैयार किया जा रहा था, तो इस धांधली का पता चला। दो युवकों में एक चपरासी, जबकि दूसरा क्लर्क के पद पर तैनात था। उनकी ओर से सचिवालय में जो सर्टिफिकेट जमा करवाए गए थे वे फर्जी पाए गए हैं।उधर पुलिस के अनुसार, सचिवालय के उपसचिव की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 419, 465, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।