-
Advertisement
चंबा सदर के पूर्व विधायक बीके चौहान का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
चंबा/सुभाष महाजन। BJP के वरिष्ठ नेता और चंबा सदर के पूर्व विधायक बीके चौहान (Former Chamba Sadar MLA BK Chauhan) का निधन हो गया है। उन्होंने 76 साल की उम्र में दिल्ली (Delhi) में अंतिम सांस ली है। दिल्ली से बीके चौहान की पार्थिव देह को चंबा उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। पूर्व विधायक के निधन से पूरे चंबा जिले में शोक की लहर है। बीके चौहान रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व विधायक बीके चौहान के निधन पर शोक जताया है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्री बाल कृष्ण चौहान जी का निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक हैं। उनके निधन से प्रदेश की अपूरणीय क्षति हुई है।
स्वर्गीय चौहान जी एक कुशल और प्रतिबद्ध समाजसेवी थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 1974 बैच के अधिकारी थे। स्वर्गीय चौहान जी ने अतिरिक्त… pic.twitter.com/6r7ECUosYU
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) November 29, 2023
आपको बता दें कि बीके चौहान ने 3 बार चंबा विधानसभा सीट से BJP की टिकट पर और 1 बार आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है। जिसमें एक बार बीके चौहान को हार मिली लेकिन 2 बार बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने पर बीके चौहान विजय रहे।
यह भी पढ़े:विशाल के सुरक्षित निकलने पर परिजनों ने मनाई दिवाली, कहा- ‘अब जिगर के टुकड़े को टनल में नहीं भेजेंगे’