- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ( Former Chief Justice Ranjan Gogoi)ने आज राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की अनुशंसा पर गोगोई को राज्यसभा ( Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किया था।कांग्रेस ने गोगोई को राज्यभा के लिए नामित करने को लेकर सरकार की आलोचना की थी। गुरुवार को जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई और गोगोई शपथ लेने के पहुंचे तो विपक्ष ने शोर-शराबा शुरू कर दिया और इसके बाद सभी सदस्य सदन के बाहर चले गए। विपक्ष के वॉकआउट पर राज्यसभा के संभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस तरह का व्यवहार सदस्य की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। इसके बाद गोगोई ने शपथ ली।
जाहिर है गोगोई देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश थे। उन्होंने वर्षों से लंबित अयोध्या विवाद , राफेड लड़ाकू विमान सौदा, और सबरी माना में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश जैसे मामलों पर फैसला सुनाया था। उधर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा में मनोनयन के फैसले को सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक मधु किश्वर ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि गोगोई को राज्यसभा में भेजे जाने के फैसले से न्यायपालिका का स्वायत्तता पर गंभीर प्रशन चिन्ह लगा है।
- Advertisement -