- Advertisement -
पालमपुर। शाहपुर बीजेपी में अंदरखाते बहुत कुछ गड़बड़ चल रही है। पार्टी के कुछ कार्यकर्ता स्थानीय विधायक सरवीण चौधरी से खासे नाराज हैं और इसी के चलते वे गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शांता कुमार से पालमपुर में मिले। शाहपुर की विधायक सरवीन चौधरी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक की कार्यप्रणाली से शाहपुर में संगठन कमजोर हुआ है।
कार्यकर्ताओं ने विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप
हालांकि इन कार्यकर्ताओं ने शांता कुमार से क्या क्या कहा उसकी पूरी जानकारी तो नहीं मिल पाई है परन्तु फिर भी सूत्रों का कहना है कि इन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सरवीन चौधरी की जगह किसी अन्य को प्रत्याशी बनाने का भी आग्रह किया है। गौरतलब है कि शाहपुर में बीजेपी के अंदर घमासान मचा हुआ है तथा कुछ पुराने व कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अनदेखी के चलते विधायक के विरोध में आवाज बुलन्द की हुई है।
शाहपुर की एक ओबीसी बहुल पंचायत में तो विरोध के चलते तो वहां के बाशिंदों ने विधायक को काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगा कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। वहीं घिरथ वाहती चाहंग महासभा जहां पहले ही चुनाव में सरवीन के विरोध का एलान कर चुका है वहीं जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व इलाका के वरिष्ठ भाजपा नेता देश राज बागी ने भी कई आरोप लगा कर विधायक के लिए चुनौती खड़ी की है । भाजपा में उठे इस असंतोष के चलते ही आज शांता कुमार से कुछ भाजपाइयों का मिलना अहम माना जा रहा है । कहा जाता है कि घिरथ वाहती चाहंग महासभा के साथ अब भाजपा के अनेक पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सरवीन चौधरी के विरोध में एकजुट होते जा रहे हैं जिससे सरवीन राहें कठिन होती जा रही हैं।
- Advertisement -