-
Advertisement
रास्ते में पड़ा गोबर देखकर जयराम ने कार्यकर्ता से कहा- 2 रुपए पड़े हैं उठा लो
मंडी। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) से पूछा है कि उन्होंने भी अपने घर में गोबर का ढेर लगा रखा है, सुक्खू भाई कब खरीदोगे। यह तंज उन्होंने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के छतरी में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कसा। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि उन्होंने अपने घरवालों को बोल रखा है कि इस बार गोबर खेतों में मत डालना, सुक्खू भाई इसे खरीदने के लिए आएंगे। रास्ते में जब उन्हें गोबर दिखा तो उन्होंने कार्यकर्ता से मजाकिया अंदाज में कहा- उठा ले भाई दो रूपए हैं। कुछ विधायक तंज कसते हुए यह भी पूछ रहे हैं कि गोबर सूखा चाहिए या फिर गीला। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस अपनी ही गारंटियों के कारण जनता के बीच हंसी की पात्र बनकर रह गई है। दूध के समर्थन मूल्य के नाम पर लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सरकार को चेताया, बदले की भावना से काम किया तो सरकार चलने नहीं देंगे
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) बदले की भावना से काम कर रही है और यदि यही रवैया रहा तो फिर सरकार को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार एक साल भी नहीं चलेगी लेकिन चल पड़ी तो एक साल के बाद यह जरूर पता करेंगे कि सेस के नाम पर सरकार को कितनी आमदनी हुई है। अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए आम जनता पर महंगाई को बोझ डाला जा रहा है और जरूरत की सभी चीजों को धीरे-धीरे महंगा किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group