-
Advertisement
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर होंगे विपक्ष के नेता, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
शिमला। हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक विली पार्क शिमला में संपन्न हुई। इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावडे पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद रहे। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप , प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और मंगल पांडे उपस्थित रहे।
मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का चयन हुआ है।उन्होंने बताया कि उनका नाम विपिन परमार ,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा ,डॉक्टर जनक राज ,सहित सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी।
पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में बीजेपी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।
हम विधानसभा के अंदर एवं बाहर जनता की आवाज़ को मजबूती के साथ उठाएंगे। pic.twitter.com/ISPJm0qfvO
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 25, 2022
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे सहित सभी विधायक दल के सदस्यों ने वैली पार्क सर्किट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना। विनोद तावडे ने सुशासन दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।