- Advertisement -
टौणीदेवी। हमीरपुर (Hamirpur) जिला के समीरपुर में आज भी वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) से भेंट कर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचने वालों का सिलसिला जारी रहा। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को मतदाताओं के आशीर्वाद का ऋण निःस्वार्थ सेवा कर के चुकाना चाहिए। मिलने वालों में पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी (BDC) सदस्य और जिला परिषद सदस्य शामिल थे। सभी जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीरपुर आए थे। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सभी जीते हुए प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की सफ़लता को ध्यान में रख कर गतिविधियां चलाएं। समाज के उत्थान के लिए कमज़ोर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए प्रयास करें। पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका जनकल्याणकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वन में महत्वपूर्ण रहती है। पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों के अनुसार कर्मठता व ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
- Advertisement -