- Advertisement -
नाहन। कांग्रेस के स्टार प्रचार एवं हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) ने शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल (Congress candidate Colonel Dhaniram Shandil) को भरे मंच से बड़े प्यार से पहले पापी बताया, लेकिन साथ-साथ यह भी कहा कि ये कर्नल बड़े ईमानदार है। दरअसल पूर्व सीएम आज दोपहर बाद सिरमौर (Sirmaur) के दुर्गम क्षेत्र शिलाई में कांग्रेस प्रत्याशी शांडिल के चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए पहुंचे थे। यहां वीरभद्र सिंह जनसभा के दौरान मजाकिया अंदाज में भी दिखाई दिए। लिहाजा जनसभा के दौरान उनके मजाक पर खूब ठहाके लगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह बेहद मजाकिया अंदाज में शांडिल को पुराना पापी बताया। उन्होंने भरे मंच से मजाकियां अंदाज में कहा कि शांडिल साहब पहले पापी हैं, जिनकी शुरूआत राजनीति में लोकसभा से हुई। कभी इस कांग्रेस में, कभी इस कांग्रेस में। मगर ये कर्नल शांडिल बेहद ईमानदार हैं। स्वच्छ छवि के हैं। बिल्कुल तोड़ मरोड़ कर बात नहीं करते।
- Advertisement -