-
Advertisement
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने दी दूसरी बार कोरोना को मात, स्पेशल वार्ड में किए गए शिफ्ट
शिमला। हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार कोरोना को मात दी है। हालत में सुधार होने के बाद अब वीरभद्र सिंह को स्पेशल वार्ड 633 में शिफ्ट किया गया है। यह जानकारी उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने दी है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, मां भीमाकाली के आशीर्वाद से वीरभद्र सिंह कोविड वार्ड से स्वस्थ होकर स्पेशल वार्ड में आ गए हैं। आप सभी की दुआओं से वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ होंगे। उनके सभी शुभचिंतकों से निवेदन वह IGMC ना आए, उनसे मिलने की इजाज़त फ़िलहाल किसी को नहीं हैं।’ आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज के अनुसार पूर्व सीएम की हालत में अब सुधार है। उन्हें कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड 633 में शिफ़्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
इससे पहले भी विक्रमादित्य ने 13 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता वीरभद्र सिंह की ताजा फोटो भी अपलोड की थी और उनकी हालत में सुधार की जानकारी दी थी। बता दें कि वीरभद्र सिंह के दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। आईजीएमसी ( IGMC) में उपचाराधीन वीरभद्र सिंह की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, जिसके चलते उनका कोरोना टेस्ट ( corona test) किया गया जिसमें 11 जून को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी। वीरभद्र सिंह पिछले काफी समय से आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं और उनको स्वास्थ्य संबंधी कई और दिक्कतें भी हैं। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…