- Advertisement -
मैक्लोडगंज। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पर्यटन नगरी पहुंचे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (former CM Virbhadra Singh) का किसी ने हार पहनाकर स्वागत किया तो किसी ने गुलदस्ते देकर, उन्हीं में से एक ऐसे भी थे जिन्होंने प्याज की गठरी देकर स्वागत किया। प्याज की गठरी देने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष ही थे। उन्होंने इसके पीछे दलील ये दी कि अपनी मेहनत से इतने बड़े साइज के प्याज (Onion) उन्होंने उगाए हैं, जो अमूनन यहां नहीं होते। इस पर वीरभद्र सिंह ने भी खूब ठहाके लगाए।
- Advertisement -