शिमला।पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है, जिसको बयां कर रही है यह तस्वीर। इसमें वीरभद्र सिंह अस्पताल स्टाफ के साथ प्रसन्नचित मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। जिससे उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि बीते कल सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद से वीरभद्र अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें आईजीएमसी में निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।