- Advertisement -
नूरपुर। School Bus हादसे में काल का ग्रास बने मासूमों की याद में कांग्रेस विधायक व पूर्व विधायक एक स्मारक बनवाएंगे। यह खुलासा आज EX CM Virbhadra Singh ने नूरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। हादसे में मारे गए मासूमों के परिजनों से मिलने के बाद EX CM Virbhadra Singh ने नूरपुर विश्राम गृह में एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से बहुत दुखी हैं। हादसे का शिकार हुए मासूमों की याद में उनके गांव खवाड़ा में एक स्मारक बनाया जाएगा। इसमें वह, उनके बेटे, विधायक व पूर्व विधायक योगदान देंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य व्यक्ति भी इसमें योगदान दे सकता है। चाहे वह कांग्रेसी हो या फिर गैर कांग्रेसी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो भी कार्य किया वह अच्छा किया है। वह इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहते हैं। वह इस घटना से बेहद ही दुखी है। वहीं, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पहलवान सुशील कुमार द्वारा स्वर्ण पदक हादसे में मारे गए बच्चों को समर्पित करने पर उनका आभार जताया है।
- Advertisement -