- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से करारा झटका मिला है। दरअसल पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उनके साथ कई अन्य नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसमें राम सिंह नेताजी (Ram Singh Netaji) जैसे नाम शामिल रहे। बता दें कि साल 2013 में विनय मिश्रा पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस दौरान उन्हें जीत नहीं नसीब हुई थी।
In the presence of @ArvindKejriwal, @msisodia and @SanjayAzadSln, former Congress leaders Vinay Mishra and Ram Singh Netaji joined AAP today. pic.twitter.com/SUn2mtWaCB
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2020
आप पार्टी में शामिल होते हुए विनय मिश्रा बोले कि वह पूर्वांचल से आते हैं और उन्होंने वहां के लोगों को दिल्ली में दुखी होते देखा है। पहले हॉस्पिटल, स्कूल में धक्के खाने पड़ते थे जो अब ठीक हुए हैं। विनय बोले कि फ्री पानी, फ्री बिजली से हालातों में सुधार हुआ है, इसलिए वह आप पार्टी में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की जद्दोजहद कर रही है। ऐसे में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के बेटे-बेटियां अपने-अपने पिता और परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते हैं।
- Advertisement -