- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग के पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर (Former CPS Sohan Lal Thakur) के पीएसओ (PSO) की चोरी हुई पिस्टल (Pistol) पंजाब के लुधियाना से बरामद हुई है। पंजाब के लुधियाना में बदमाश इस चोरी की गई सर्विस पिस्टल के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी दौरान लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने उन्हें दबोच लिया। बदमाशों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह पिस्टल हिमाचल के एक युवक से खरीदी गई थी।
इस पर मामले की जांच कर रही लुधियाना पुलिस की टीम ने सुंदरनगर (Sundernagar) की बीबीएमबी कॉलोनी में दबिश देकर दो व्यक्तियों अजय व उत्तर प्रदेश निवासी शिवा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, पंजाब पुलिस को टीम दोनों व्यक्तियों को अपने साथ पंजाब ले गई है। लुधियाना पुलिस द्वारा बदमाशों से पकड़ी गई पिस्टल का बट्ट व बाडी नंबर का मिलान चोरी हुई पिस्टल से भी हो गया है। जानकारी देते हुए एसएचओ बीएसएल कॉलोनी कमलकांत ने कहा कि लुधियाना पुलिस की टीम बीबीएमबी कॉलोनी में आई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने बीबीएमबी कॉलोनी में रहने वाले 2 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना पुलिस पूर्व सीपीएस के पीएसओ की पिस्टल चोरी मामले से संबंधित रिकॉर्ड भी थाना से साथ लेकर गई है।
वर्ष 2016 में ततकालीन मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर के पीएसओ प्रकाश चंद के क्वार्टर में चोरी हुई थी। चोर पिस्टल, 80 हजार रुपए कीमत के गहने व 30 कारतूस चुरा ले गए थे। पीएसओ प्रकाश चंद उस समय बीएसएल कॉलोनी में रहते थे। वारदात वाली रात करीब 10 बजे वह क्वार्टर से पत्नी के साथ नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के लिए निकले थे। अस्पातल में उनका कोई परिचित दाखिल था। अपनी सरकारी पिस्टल वह क्वार्टर में ही रख गए थे। रात को चोरों ने क्वार्टर का दरवाजा तोड़ अलमारी में रखी पिस्टल, कारतूस व आभूषण चोरी की लिए। मामला बीएसएल कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ था।
- Advertisement -