-
Advertisement
रिज पर ट्रक -क्रेन दौड़ाने पर मचा बवाल: पूर्व डिप्टी मेयर ने एसपी को लिखा पत्र, मेयर भी हुए तल्ख
Ruckus Over truck and crane driven on The Ridge: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज (Historic Ridge of Shimla) बने पानी के टैंक पर बड़ा मंच बनाने के लिए क्रेन, ट्रक और सामान पहुंचने पर बवाल मच गया है। नगर निगम शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर रहे टिकेन्द्र पंवर ( Former Deputy Mayor Tikendra Panwar)ने इसे लेकर सवाल खड़े किए है और एसपी को पत्र लिखा है। इसके अलावा नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan)ने भी शिमला एसपी से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। साथ ही कार्रवाई ना होने पर हाईकोर्ट में जाने की चेतावनी दी है।
हाईकोर्ट ने वाहनों की आवाजाही पर लगा रखा है प्रतिबंध
टिकेंद्र पंवर ने कहा कि शिमला के रिज पर वाहनों के जाने पर प्रतिबंध है। लेकिन यहां पर बड़े-बड़े ट्रकों और क्रेन को पहुंचाया गया। जबकि रिज पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध हाईकोर्ट (High Court)द्वारा लगाया गया है । बावजूद इसके ट्रक ओर क्रेन कैसे पहुची। इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही ट्रक चालकों ओर अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। यहां पर पंडाल खड़ा किया गया जबकि रिज पर इस तरह के एक्टिविटी (Activity)नहीं की जा सकती है। शिमला के एसपी (SP Shimla) को शिकायत दी गई है और यदि इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी ।
ट्रक कैसे रिज पर पहुंचे और किसने अनुमति दी
वहीं शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने भी शिमला एसपी (SP Shimla) से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा । उन्होंने कहा की यह गंभीर मामला है यह ट्रक कैसे रिज पर पहुंचे और किसने अनुमति दी। इसको लेकर शिमला एसपी से भी बात की गई है। शिमला के रिज पर कार्यक्रम करने की अनुमति गृह विभाग (Home Department) देता है लेकिन रिज पर किसी भी तरह के खुदाई या कीले नहीं गाड़ी जा सकती है। बीते दिन भी वहां पर पंडाल बनाया जा रहा था जिसे काम रुकवाया गया।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group