- Advertisement -
ऊना। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निजी सचिव रहे सुभाष आहलुवालिया ने खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले पर जांच शुरू कर दी है। यह खुलासा पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास वर्मा ने ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच बंद कर दी गई थी, जिस कारण उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भेज मामले की जांच को गति देने की मांग उठाई थी। वर्मा ने बताया कि ईडी दस दिनों के भीतर उनसे संबंधित दस्तावेज मांगे हैं, जिसे वो जल्द ही ईडी के समक्ष रखेंगे। जिन्हें वह खुद दिल्ली देने जा रहे हैं। गोपालदास वर्मा ने कहा कि सुभाष आहलूवालिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत उन्होंने धूमल सरकार के समय दी थी, उस पर कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन, उस समय यूपीए की सरकार ने केस की अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते मामला जस का तस रह गया।
मुकेश पर साधा निशाना, तबादलों पर तड़प समझ से परे
गोपाल दास वर्मा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि मुकेश तबादलों पर हो हल्ला कर रहे है, जबकि सबसे ज्यादा तबादले उनकी सरकार में ही हुए थे। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की तबादलों पर तड़प समझ से परे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रूटीन के तबादले हो रहे हैं और करीब 3300 हुए हैं। जबकि कांग्रेस की सरकार में 1.70 लाख तबादले हुए थे। उन्होंने कहा कि उस समय उत्पीड़न व बदला -बदली का दौर चलाया गया था। उस समय मुकेश क्यों नहीं बोले।
- Advertisement -