- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज सिंह का दावा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास स्मार्ट ब्रेन है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने खुद को टीम इंडिया के लिए मैच विजेताओं में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। वह इतनी कम उम्र में जिस तरह से चीजों को कर रहे हैं, उससे निश्चित रूप से उनकी काफी सराहना हुई है। हालांकि, पंत के लिए सब कुछ आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन मौका मिलने पर उन्होंने जो खेल दिखाया उससे हर कोई हैरान था।
वर्ल्ड कप 2019 से लेकर IPL 2020 तक उनका प्रदर्शन खराब था। ऐसे में उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर किया गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनको मौका मिला। यहां तक कि पहला मैच भी वे नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगले मैचों में भारत को जीत दिलाकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया। इसी को देखते हुए युवराज सिंह को लगता है कि पंत अपने तरीके से परिपक्व हो गए हैं और वह भविष्य में भारत के कप्तान (Captain) बनने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।
- Advertisement -