- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत आगरकर (Former Indian fast bowler Ajit Agarkar) ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पद (National selector position) के लिए आवेदन किया है और खबरें हैं कि वह मौजूदा मुख्य चयनकर्ता की जगह लेने की रेस में हैं। मुंबई की सीनियर चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष अगरकर राष्ट्रीय चयनसमिति का अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं क्योंकि नये संविधान में क्षेत्रीय प्रणाली का प्रावधान नहीं है। मुंबई सीनियर टीम के चेयरमैन रह चुके आगरकर के नाम वनडे में 288 और टेस्ट में 58 विकेट हैं।
आगरकर के अलावा लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन और नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है। बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं के लिए आवेदन 18 जनवरी को मंगवाए थे। इन दोनों का कार्यकाल इसी साल खत्म हुआ है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस मसले पर जानकारी देते हुए कहा, ‘अजित का दौड़ में शामिल होना रोचक है। उन्होंने काफी सोच समझकर आवेदन किया होगा। अगर किसी को लगता है कि शिवा (लक्ष्मण शिवरामकृष्णन) का चयनसमिति का अध्यक्ष तय है तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि किन्हें चयनकर्ता चुना जाता है।’
- Advertisement -