-
Advertisement
कांग्रेस नेताओं ने बल्क ड्रग पार्क रोकने का किया था हर संभव प्रयास: पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर
ऊना। पूर्व उद्योग मंत्री एवं बीजेपी विधायक बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 225 करोड़ रुपए की पहली किस्त के लिए आभार जताया है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के नुमाइंदों ने इसी बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) और एचपीएसआईडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार भी मौजूद रहे। पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि बीजेपी (BJP) का एजेंडा सदैव विकास का रहा है और उसके लिए केंद्र ने कभी भी प्रदेश में पक्ष या विपक्ष की सरकार को नहीं देखा, अपितु विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है।
पीएम मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास को बताया था चुनावी स्टंट
उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क का जब शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किया गया था, उस वक्त यही कांग्रेस ने इसे केवल मात्र चुनावी स्टंट (Election Stunt) बताया था। लेकिन अब कांग्रेस नेताओं को इस मामले पर खुल कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उस वक्त कांग्रेस (Congress) के नुमाइंदों ने यहां पर भालू होने की बात कहते हुए बल्क ड्रग पार्क का रास्ता रोकने के भी प्रयास किए। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग भारत के निर्माण से देश में अब दवाओं के निर्माण को लेकर मजबूती आएगी और जिन चीजों के लिए भारत को चीन पर निर्भर रहना पड़ता है, अब वह साल्ट्स खुद भारत में बनने वाले इन तीन बल्क ड्रग पार्क में फार्मास्यूटिकल सेक्टर को मिलने वाले हैं।