-
Advertisement
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी नहीं रहे,बेंगलुरु में ली अंतिम सांस
केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी का निधन हो गया। दो बार केरल के सीएम रहे 79 वर्षीय ओमान चांडी ने बेंगलुरु में मंगलवार को अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।ओमान चांडी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने दी। उन्होंने ओमान चांडी के फेसबुक पेज पर लिखा कि अप्पा नहीं रहे।
We mourn the loss of former Kerala CM and Congress stalwart Shri Oommen Chandy.
He was a champion of development, democracy and secularism.
He inspired generations of young leaders with his dedication and charisma.
We pray for his soul and his bereaved family. #OommenChandy pic.twitter.com/dVTNHtNp1D
— Indian Youth Congress (@IYC) July 18, 2023
ओमान चांडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आए थे। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन के सुधाकरन ने ट्वीट करते हुए कहा, ”उस राजा की कहानी जिसने ‘प्रेम’ की शक्ति से दुनिया पर जीत हासिल की, उसका मार्मिक अंत हुआ। आज, मैं एक दिग्गज ओमान चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी अंतरआत्माओं में गूंजती रहेगी।
ओमन चांडी दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के सीएम रहे। अनुभवी कांग्रेस नेता ने 27 साल की उम्र में 1970 के राज्य विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके विधायक के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया। बाद में उन्होंने तब से लगातार 11 चुनाव जीते। चांडी ने पिछले पांच दशकों में केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली का प्रतिनिधित्व किया।