- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का मन बनाया हुआ है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former minister) और हॉकी ओलम्पियन असलम शेर खान (Aslam Sher Khan) 2 वर्ष के लिए कांग्रेस अध्यक्ष (Congress president) का पद संभालने के लिए आगे आए हैं। इस सिलसिले में असलम शेर खान ने राहुल को एक चिट्ठी (letter) भी लिखी है। उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में लिखा कि ‘राहुल गांधी एक फाइटर हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के पद से हटने का फैसला किया है और हर कांग्रेसी को इसका सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा कि राजनीतिक रिवायत बदलने की जरूरत है। यह सिर्फ मेरी बात नहीं है, लेकिन जो भी पार्टी को चलाना चाहता है, उसे चांस देना चाहिए। बता दें कि खान पहले ऐसे नेता हैं, जो 25 मई को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी का कार्यभार संभालने के लिए आगे आए हैं। असलम शेर खान ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मैं पार्टी को अपनी सेवाएं देना चाहता हूं और दो साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने को तैयार हूं। बतौर हॉकी खिलाड़ी, मैंने ऐसी स्थितियों में अपनी काबिलियत साबित की है। जब भारत 1975 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 2-1 से पीछे था, तब मुझे मैच के अंतिम दौर में सब्सटिट्यूट के तौर पर उतारा गया और मैंने संकल्प और आत्म-विश्वास के बूते स्कोर कर मैच को बराबरी पर ला दिया। भारत यह मैच जीत गया और इसके बाद वर्ल्ड कप भी हमारे ही हिस्से आया।
- Advertisement -