Home » News » पूर्व Minister ने ली अधिकारियों की क्लास, सड़कों के निर्माण में तेजी के Order
पूर्व Minister ने ली अधिकारियों की क्लास, सड़कों के निर्माण में तेजी के Order
Update: Thursday, June 8, 2017 @ 2:26 PM
Gulab Singh : जोगिंद्रनगर। पूर्व लोक निर्माण मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। आज पूर्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में पूर्व मंत्री ने जोगिंद्रनगर विधानसभा हलके में सड़कों, पुलों व भवनों के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।
Gulab Singh: पूर्व बीजेपी सरकार में क्षेत्र में हुए अरबों के विकास कार्य
गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार में बतौर लोक निर्माण मंत्री उन्होंने अरबों रुपए के विकास कार्य हलके में करवाए हैं, जिनमें से अनेक काम अभी भी निर्माणाधीन हैं। बैठक में पूर्व मंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों, रोप-वे, पुलों आदि का सिलसिलेवार जायजा लिया तथा उनके ताजा स्टेट्स के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। पूर्व मंत्री से क्षेत्र के कई प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी सड़क संबंधी समस्याओं को लेकर मुलाकात भी की। वहीं, पूर्व मंत्री ने लोगों की सड़क संबंधी समस्याओं के निराकरण के आदेश भी अधिकारियों को दिए हैं।
