- Advertisement -
शिमला। रामपुर के पूर्व विधायक व बागवानी मंत्री रह चुके सिंघी राम ने आज बीजेपी ( BJP) का दामन थाम लिया। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) के रामपुर दौरे के दौरान उन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की।
वर्ष 2006 में सिंघी राम के खिलाफ एक मामला चला था। उस वक्त उनकी बेटी की फर्जी डिग्री वाला मामला सामने आया था। जिसके बाद 2008 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। बाद में 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में सिंघी राम ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार का मुंह देखना पड़ा। पूर्व में वे वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं। पिछले कई वर्षों सेकांग्रेस में शामिल होने के लिए सिंघी राम ने लाख कोशिश की, लेकिन वीरभद्र सिंह रहते उनकी घर वापसी नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि वे मंडी संसदीय क्षेत्र से भी संबंध रखते हैं। सिंघीराम 1982, 1985, 1990, 1993, 1998 और 2003 में रामपुर से विधायक रहे।
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सिंघी राम के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सिंघी राम जी आज अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।
पार्टी में शामिल होने पर आप सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।
आशा करता हूं कि आप पार्टी व प्रदेशहित के कार्यों में एकजुटता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।#मिशनलोकसभा2019#अबकीबारफिर4की4 pic.twitter.com/1QDxWHgHaU— Chowkidar Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 27, 2019
विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस दोनों तरफ से टिकट लेने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। पिछले दिनों जयराम सरकार ने सिंघीराम के बगैर अनुमति के विदेश दौरे पर दोहरी मेहरबानी की थी।
- Advertisement -