- Advertisement -
चंबा। भरमौर के एडीएम के गत दिनों पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी कोरोना (#Corona) संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं उनकी पत्नी व एक अन्य युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। तीनों के सैंपल की जांच ट्रूनेट से की गई। प्रशासन ने उन्हें होम आइसोलेट (Home Isolate) कर दिया है। एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि चिकित्सक समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। निर्धारित समय के बाद उनके फॉलोअप सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के प्राथमिक संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस महामारी को हल्के में ना लें। अपना बचाव खुद करें। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरा ध्यान रखें, तभी इससे बचाव संभव है। बेवजह घर से बाहर ना निकलें। उधर, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व मंत्री ने अपना संपर्क पूरी तरह से आम लोगों से काट लिया है और आइसोलेट हो गए हैं। बता दें कि आज के ही दिन शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
- Advertisement -