Home » News » महाजन बोले, पंचायतों के कामों में दखल देकर चहेतों को लाभ पहुंचा रहे विधायक
महाजन बोले, पंचायतों के कामों में दखल देकर चहेतों को लाभ पहुंचा रहे विधायक
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:31 AM
ऋषि महाजन/नूरपुर। लोगों के साथ किए गए वादों को पूरा करने की जगह बीजेपी सरकार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के मौलिक अधिकारों को दबाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय विधायक पंचायतों के कार्यों में पूरा दखल देकर चुने हुए प्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ओंद पंचायत में ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल की बैठक के दौरान कही।

उन्होंने नूरपुर के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पंचायतों के कार्यों और मनरेगा जैसी पंचायत स्तर योजनाओं में दखल देने की जगह सरकार से बड़ी योजनाओं के माध्यम से धन उपलब्ध करवा कर क्षेत्र को विकास की ओर लेकर जाएं, न कि चुने हुए प्रतिनिधि से भेदभाव की नीति अपनाएं। उन्होंने कहा कि गत दिनों नूरपुर क्षेत्र में जिन पेयजल योजनाओं का शिलान्यास सीएम से करवाया गया, वह योजनाएं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनकी विधायक प्राथमिकता की हैं। उन्होंने कहा कि जोनल अस्पताल का सपना दिखाने वाले विधायक राकेश पठानियां नूरपुर अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टरों की ही व्यवस्था नहीं करवा पाए हैं। दो सौ बिस्तर के अस्पताल में 32 डॉक्टरों की तैनाती होती है, जबकि दस माह पहले नूरपुर अस्पताल दो सौ बिस्तर का घोषित होने के बावजूद करीब 14 डॉक्टरों के सहारे चल रहा है।