-
Advertisement

बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, पीएसओ गंभीर , एम्स रेफर
Bumber Thakur : बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पार्टी के महासचिव बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। होली के अवसर पर बंबर ठाकुर पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। बिलासपुर में जब वह अपने आवास पर होली खेल रहे थे, उस समय वहां पर कुछ अज्ञात लोग आए और उन पर गोलियां चला दी।
घटना में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ( PSO) के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। घटना के बाद पीएसओ को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीएसओ को बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) से एम्स कोठीपुरा रेफर किया गया है। बंबर ठाकुर को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। डीसी आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुभाष