- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि जयराम ठाकुर को सरकार चलाने का तुजुर्बा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे दबाव में कुछ भी काम नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण वे कंफ्यूज सीएम बन गए हैं। कभी आरएसएस का दबाव तो कभी नड्डा, धूमल व शांता कुमार के दबाव में काम करने पड़ रहे हैं। यही नहीं अब तो कांग्रेस से गए सुखराम जैसे नेताओं का दबाव भी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय लाहुल की जनता को सुविधा देने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने चार मुद्दों पर कृषि मंत्री को घेरा है। उन्होंने कहा कि गत महीने लाहुल स्पीति में बर्फबारी से 130 करोड़ का नुकसान हुआ और कुल्लू में बाढ़ से 32 करोड़ का नुकसान हुआ।
कुल्लू को फौरी तौर पर राहत राशि मिल गई है, लेकिन लाहुल स्पीति को फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। जबकि कृषि मंत्री व सीएम को यह राशि शीघ्र जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री लाहुल के लोगों को हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करवाने में भी असफल रहे, जबकि बीआरओ से रोहतांग टनल के माध्यम से आवाजाही करवाने में भी फेल हुए। जबकि एक वर्ष पहले हमारी सरकार में रोहतांग टनल के माध्यम से भी आवागमन जारी था और हेलीकॉप्टर सेवा भी लगातार जारी थी। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को रक्षा मंत्रालय से अनुमति लेनी चाहिए थी, तभी रोहतांग टनल से सप्ताह में एक बार लोगों का आवागमन होना था।
- Advertisement -