- Advertisement -
नई दिल्ली। यूपीए सरकार (UPA government) के समय में हुए 26/11 मुंबई टेरर अटैक (Mumbai Terror Attack) में 257 लोगों की मौते हुई थीं। जिसके बाद मौजूदा सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) जैसा कोई कदम नहीं उठाया गया था। इसी बात को लेकर इन दिनों बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) पर निशाना साध रही है। इस सिलसिले में तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) एमके नारायणन (M. K. Narayanan) ने एक बड़ा बयान देते हुए बताया है कि 26/11 के बाद सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं हुई थी।
नारायणन का कहना है कि भारत ने इस तरह का निर्णय इसलिए नहीं लिया क्योंकि यह युद्ध छेड़ने जैसा होता और यह राजनयिक मोर्चे पर भारत की दलील को कमजोर करता। बता दें कि पुलवामा में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा बीएसएफ़ के जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें बीएसएफ़ के 40 जवान शहीद हुए थे। जिसके जवाब में भारतीय वायसेना ने पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर को तबाह कर दिया था। इसके बाद अब देश में एयर स्ट्राइक के मसले पर सियासत तेज हो गई है।
- Advertisement -