-
Advertisement
पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद का बयान : जो फिक्सिंग करे उसे फांसी पर लटका दो
नई दिल्ली। बेहतरीन क्रिकेटर्स में शुमार पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Former Pakistani batsman Javed Miandad) अपने एक बयान के कारण फिर से सुर्ख़ियों में है। इस बार उन्होंने फिक्सिंग (Fixing)करने वालों पर एक बयान दिया है। उनका कहना है कि फिक्सिंग से देश की भी इज्जत खराब होती है ऐसे में जो खिलाड़ी मैच फिक्सिंग करता है उसे फांसी की सजा दे देनी चाहिए। उनका कहना है कि स्पोर्ट्स में फिक्सिंग के लिए कोई जगह नहीं है।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा की BJP नेताओं से अपील, कहा- ‘ऐसा बयान ना दें जिससे समाज में विभाजन बढ़े’
पाकिस्तान के 62 साल के क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि जो क्रिकेटर इस खेल में फिक्सिंग करता है, वह अपने घरवालों के साथ भी धोखाधड़ी करता है। ऐसे लोग अपने परिवार के भी नहीं हो सकते। फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों को सख्त सजा देनी चाहिए। क्रिकेट तो एक खेल है। इससे तो लोग खुशियां बांटते हैं। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता, हमने छक्का मारा..उसकी खुशियां आज मुझे है ना… पीसीबी गलत है, किसी को माफ नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने कहा- ‘फिक्सिंग करके पैसे बनाए, और निकल लिए और फिर सोर्स लगाया, माफ कर दो। कोई गलती करेगा तो माफी मांगेगा ना। इसलिए बोर्ड को उदाहरण पेश करना चाहिए।’
उन्होंने आगे अपने वीडियो में कहा- एक आदमी ने कत्ल किया, उसकी सजा कत्ल है, क्रिकेट को इस तरीके से लें। सऊदी में क्या होता है। चोरी करने पर हाथ काट दो। उसके बाद दुनिया देखेगी, इससे सीख लेगी। जिससे इंसानियत को नुकसान पहुंचे, उस आदमी को इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है।’