-
Advertisement
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी हुए Covid-19 पॉज़िटिव; Tweet कर लिखा- दुआओं की जरूरत है
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शाहिद अफरीदी कई दिनों से बीमार थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ। इस टेस्ट में उनको कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। अफरीदी ने अपने कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए जाने की जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट पर अपने तबीयत की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरी तबीयत गुरुवार से ही खराब लग रही थी, मेरा शरीर बहुत बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मैंने अपना टेस्ट करवाया और दुर्भाग्य से मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आया है। मुझे आप सबके दुआ की जरुरत है। इंशाअल्लाह!’
यह भी पढ़ें: सबसे उम्रदराज Cricketer वसंत रायजी का 100 साल की उम्र में निधन
अपने एनजीओ के जरिए कोरना काल मेन कर रहे थे लोगों की मदद
बता दें कि इस कोरोना काल के दौरान अफरीदी अपने एनजीओ एसए फाउंडेशन के जरिए कोविड-19 महामारी के दौरान पाकिस्तान में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। वह लोगों तक खाना और जरूरत के सामान को पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताने की वजह से उनके इस वायरस से संक्रमित होने की उम्मीद है। अफरीदी ने लोगों से गुजारिश की है कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें।
https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1271720209657630720
पीएम नरेंद्र मोदी को बताया था कोरोना वायरस से भी खराब बीमारी
अफरीदी को लेकर पिछले कुछ समय में भारत में काफी विवाद हुआ है। पिछले महीने अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना से खराब बीमारी कहा था। इस वीडियो के लिए अफरीदी की काफी आलोचना हुई थी। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर ने उनको खरी-खोटी सुनाई थी। भज्जी और युवी ने कुछ समय पहले अफरीदी के एनजीओ के सपोर्ट में ट्वीट किया था, लेकिन अफरीदी के वायरल वीडियो के बाद इन दोनों ने भी साफ कर दिया कि अफरीदी से अब कोई दोस्ती नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…