- Advertisement -
पाकिस्तान पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। मुशर्रफ का दुबई के एक अमेरिकी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुशर्रफ एमिलॉयडोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में पूरे शरीर के अंगों और ऊत्तकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है।
मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त, 1943 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल में पूरी की। लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज में उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की।पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद के मौलवी की हत्या के मामले में मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया गया । 2016 से दुबई में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए राजद्रोह के मामले का सामना कर रहे थे।पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे और उसके बाद से वापस नहीं लौटे।मुशर्रफ 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपदस्थ कर रक्तहीन तख्तापलट कर सत्ता में आए थे। 2008 में चुनावों के बाद महाभियोग का सामना करते हुए, मुशर्रफ को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और दुबई में स्व-निर्वासित निर्वासन में चले गए।
- Advertisement -