-
Advertisement
पूर्व PCB चेयरमैन का दावा: Pak प्लेयर उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, सिर्फ अपने लिए खेलता है
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) का करियर बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर तीन साल का बैन लगाया था क्योंकि उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग से पहले सटोरियों से संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दी थी। इस बैन के बाद अब उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Nazam Sethi) ने खुलासा किया है कि प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल को मिर्गी के दौरे (Epileptic seizures) पड़ते हैं, जिसका इलाज कराने से उसने इनकार कर दिया था। नजम सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे हैं।
नजम सेठी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘हमारे पास चिकित्सा रिपोर्ट थी जिसमें पुष्टि की गई थी, उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उसे वेस्टइंडीज से वापस बुला दिया। जब मैं उससे मिला तो मैंने उससे कहा कि यह गंभीर समस्या है और उसे विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है। लेकिन वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा कि जो भी हो मैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया लेकिन बाद में हमने चिकित्सा रिपोर्ट चयनकर्ताओं के पास भेज दी और उन पर फैसला छोड़ दिया क्योंकि मुझे उनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं था। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने आगे कहा कि उन्हें अनुशासन में रहना पसंद नहीं है। वह टीम के लिए नहीं खुद के लिए खेलते हैं। वह अनुशासन की परवाह नहीं करते।