- Advertisement -
मैक्लोडगंज/काठमांडू। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (The Dalai Lama) के पूर्व प्रतिनिधि (Former Representative) एवं तिब्बती निर्वासित सरकार के पूर्व स्पीकर पेंपा सिरिंग (Penpa Tsering) के पास वैध वीजा होने के बावजूद नेपाल (Nepal) से उन्हें वापस भेजे (Deported Back) जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पेंपा को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर कई घंटों तक इंतजार किए जाने के बाद वहीं से वापस अमेरिका (United States)भेज दिया गया। ऐसा चीनी दबाव में किया गया बताया गया है। चीन उन्हें दलाई लामा का एजेंट मानता है।
पेंपा सिरिंग अमेरिका के पासपोर्ट पर दिल्ली के रास्ते से न्यूयॉर्क से नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, वहां उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना था। इससे पहले ही उन्हें काठमांडू (Kathmandu)में चीनी दूतावास के निर्देश पर, नेपाल में प्रवेश करने से मना कर दिया गया। पेंपा सिरिंग चीन (China के सर्वाधिक वांछित लोगों में से एक हैं, इसलिए ही उन्हें दोहा के रास्ते से अमेरिका वापस भेज दिया गया। चीन को इस बात का डर था कि पेंपा सिरिंग के नाम वाला व्यक्ति नेपाल में चीन के खिलाफ तिब्बतियों के आंदोलन (Tibetans movement against China in Nepal) को तेज कर सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने पेंपा के साथ बदसलूकी (Mistreated) भी की। उन्हें वापस भेजने से पहले कई घंटों तक उनसे बहुत कड़ी पूछताछ की गई।
- Advertisement -