- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते अनोह क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) ने मार्कशीट मांगने आए पूर्व छात्र की पिटाई कर डाली। बच्चों व अध्यापकों के सामने हुई पिटाई से क्षुब्ध पूर्व छात्र ने तुरंत घर पहुंचकर फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। छात्र को किसी पड़ोसी ने कमरे में जाते देख लिया। जब कुछ देर तक वह बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी को कुछ शक हुआ। वह तुरंत कमरे के बाहर पहुंचा और जब उसने दरवाजा खोला तो देखा कि पूर्व छात्र ने फंदा लगा लिया था। इसके बाद उसने तुरंत उसको नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार उक्त पूर्व छात्र (Former student) स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास की थी। बुधवार को वह स्कूल में अपनी मार्कशीट (Marksheet) लेने गया था, जिस पर स्कूल के प्रिंसिपल ने उससे बकाया राशि मांगी। इस बात पर दोनों में थोड़ी बहसबाजी हुई और प्रिंसिपल ने पूर्व छात्र की पिटाई कर डाली। पिटाई से खफा पूर्व छात्र ने घर पहुंचकर ये ख़ौफ़नाक कदम उठाने का प्रयास किया। मामले की शिकायत पूर्व छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक लोग दोनों पक्षों में सुलह करवाने के प्रयास में थे।
- Advertisement -