- Advertisement -
कांगड़ा। पूर्व मंत्री जीएस बाली( Ex Minister GS Bali) ने कहा है कि ब्रिक्स परियोजना ( BRICS Project)के तहत कई पेयजल योजनाओं के प्रोजक्टों के निर्माण के लिए कांगड़ा जिला की योजनाओं को लाया जा रहा था। अचानक सरकार ने कांगड़ा जिला को ब्रिक्स से बाहर कर यहां के लोगों के साथ कुठाराघात किया है।। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम यह कहना कि कांगड़ा वाले उनका साथ नहीं दे रहे है कहां तक सत्य है क्योकि धर्मशाला से तो जनता ने बीजेपी( BJP)का विधायक को चुन कर भेजा हैं। बाली ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिले के साथ पूरी तरह से अनदेखी हुई है विकास के कोई नए प्रोजेक्ट नहीं आए है।
- Advertisement -