- Advertisement -
शालिका ठाकुर/ कांगड़ा। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (Former Transport Minister GS Bali)ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Himachal Congress President) की दौड़ में शामिल नहीं हैं, ना ही वह कभी भविष्य की बात करते हैं। बाली ने हिमाचल अभी अभी से बातचीत में ये भी कहा है कि कोई ज्यादा इच्छा नहीं है, बेटा प्रदेश कांग्रेस का महासचिव है, मैं एआईसीसी (AICC) का इलेक्टड सदस्य हूं। हां, कैमरे के सामने उन्होंने ये जरूर कहा कि कुछ बातें पार्टी प्लेटफार्म पर करने वाली होती हैं, कुछ मीडिया के समक्ष,किस बात को कहां करना है,ये उसी के अनुरूप बोला जाता है।
बाली ने आगे बढ़ते हुए बड़ी बात कही है कि कांगड़ा (Kangra) को कोई भी राजनीतिक दल ज्यादा देर तक इग्नोर नहीं रख सकता,अगर कोई ये गलती करेगा तो उसे खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा। बाली ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी तीसरे मोर्चे (Third Front) की बात नहीं की, उन्होंने ये कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की कार्यप्रणाली से लोग नाखुश हैं,हमें भी अपनी वर्किंग सुधारने की जरूरत हैं अगर लोग दोनों से ही नाराज रहेंगे तो वह ऑप्शन ढूंढेंगे, ऐसे में ऑप्शन व्यक्ति विशेष भी हो सकता है। उन्होंने कहा है कि ये चिंता का विषय है।
- Advertisement -