-
Advertisement
कोरोना से लड़ने के इंतजामों को लेकर बाली का जयराम सरकार पर बड़ा हमला
कांगड़ा। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (Former Transport Minister GS Bali) ने कोविड-19 के परिपेक्ष्य में प्रदेश की जयराम सरकार (Jairam Government) के इंतजाम को लेकर नाकामियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं सुविधाएं ही नहीं होंगी, तो इलाज कैसे होगा। बाली ने कहा कि इस जयराम सरकार ने धाम और नाटियों में ही अपना टाइम निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा (Kangra) में तो स्थितियां ओर भी ज्यादा भयावह हैं, ऐसे अस्पताल (Hospital) को प्रशासन कोविड के लिए लेने जा रहा है जो अभी तक बना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां अधिकारी करते हैं या उनसे करवाई जाती हैं। बाली ने कोरोना काल में फसलों को लेकर भी सरकार से किसानों की मदद के लिए आगे आने को कहा है।
यह भी पढ़ें: 3 मई को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल को टैक्सी वालों का समर्थन-सरकार बोली मत करो Strike
वैक्सीन और हेलीकॉप्टर को लेकर उठाए सवाल
कांगड़ा में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बाली ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि अभी तक कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है और सरकार के पास कितना स्टॉक है। फर्स्ट फेज में अभी तक कितने लोगों को वैक्सीन लगी है और दूसरे फेज में कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार इस बारे में स्पष्ट करे ताकि लोगों में पैनिक क्रिएट ना हों और बारी-बारी से लोग वैक्सीन लगा सकें। जीएस बाली ने जयराम सरकार के हेलीकॉप्टर पर भी सवाल उठाते कहा कि सीएम हेलीकॉप्टर पर घूमकर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं जबकि उन्हें यह पैसा कोरोना दवाइयों और वैक्सीन पर लगाना चाहिए। वहीं, उन्होंने कुछ सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कोरोना के इस दौर में कर्मचारियों के साथ यह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार को नसीहत देते कहा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिसमें लोगों में पैनिक क्रिएट ना हो और सुविधाएं मिले। उन्होंने सीएम को घेरते हुए कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, पहले वह जमीनी हकीकत जान लें।